ज्ञानपुर। जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने आज सघन मिशन इन्द्रघनुष अभियान का शुभारंभ महाराज चेतसिंह चिकित्सालय ज्ञानपुर में बच्चो को टीकाकरण से बचाव हेतु ड्राप पिलाकर किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सघन मिशन इन्द्रधनुष मिशन अभियान 18$19$2१$2२ जून को ग्राम स्वराज अभियान में चयनित 3२ ग्रामो में विशेष अभियान चलाकर 0 से दो वर्ष के बच्चो को आठ जान लेवा बिमारीे से बचाच हेतु टीके लगाये जायेगे। जिसके लिए डोर- टू- डोर एवं घर-घर जाकर टीमे बच्चो को टीकाकरण करायेगे। इन गांवो को पूर्ण रूप से बिमारियो से निजात दिलाने के लिए मु य चिकित्साधिकारी को मानीटरिंग करने का निर्देश दिया । यह भी कहा कि यह टीका नियमित रूप से सभी स्वास्थ्य केन्द्र पर बुधवार एवं शनिवार को लगाये जायेगे। इस अवसर पर मु य चिकित्साधिकारी सतीश सिंह एवं चिकित्सा टीम भी उपस्थित रहे।