भदोही जनपद में औराई थाना अंतर्गत होमगार्ड शिवपूजन शुक्ला बैंक में ड्यूटी करते हैं शाम को ड्यूटी से घर जाते समय महाराजगंज बाजार में उन्होंने देखा दो अग्रहरी परिवार के बीच गाली गलौज और मारपीट हो रहा था इस बीच होमगार्ड शिवपूजन शुक्ला ने दोनों पक्षों के बीच पहुंचकर लाठी छीनकर उनको ललकारा और समझाने का प्रयास किया जिससे दोनों परिवार के बीच खून खराबा होने से बच गया और वह लोग पीछे हट गए इस बात की सूचना तत्काल और आई कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुनील दत्त दुबे को मिली उन्होंने शिव पूजन की इस कार्यवाही से अति प्रसन्नता व्यक्त की और उन्हें औराई कोतवाली में सम्मानित करने का निर्णय लिया गया।
