कोइरौना – डीघ ब्लाक के भमौरी गांव के शाखा पर सोमवार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मकर संक्रांति पर्व मनाया गया । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रार्थना,सुभाषित,अमृत वचन एवं गीत स्वयंसेवकों द्वारा क्रमशः गाया गया तथा सभी उपस्थित स्वयंसेवक एक दूसरे का मुह मीठा कराया । अपने बौद्धिक संबोधन में मुख्य वक्ता अशोक जी जिला बौद्धिक प्रमुख ने कहा कि भारत चिर पुरातन सनातन देश है । यहाँ रहने वाले सभी हिन्दू भारत माता के पुत्र हैं , और हम सभी बंधु जांति पांति के भेद को तोड़कर मिलजुल कर गुण और तिल के मिठास को साझा करते हुए समूचे विश्व को बंधुत्व का संदेश देते हुए ,राष्ट्रवाद की विचारधारा को बढावा देते हुए, देश को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए प्रयत्नशील हैं । कार्यक्रम की अध्यक्षता रामचरित्र पाण्डेय ने किया । इस अवसर पर प्रमुख रूप से संघचालक डीघ राज कुमार जी,जिला गो सेवा प्रमुख कैलाश जी,खंड कार्यवाह डीघ राकेश जी,संपर्क प्रमुख संजय जी,बेचन शुक्ल,धर्मराज सिंह,दिलीपमान,शिवसागर,मनोज जी ,बृजेश जी ,सुरेश,आकाश,गणेश,नागेश,शीतला राजिव सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक बंधु मौजूद रहे ।
