भदोही। पुत्र की दीर्घायु की कामना को लेकर रखे जाने वाले जीवित्पुत्रिका व्रत यानी जीउतिया का
पर्व कालीन नगरी सहित नई बाजार व आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। महिलाओं ने निर्जला व्रत रह कर अपने पुत्रों की लंबी आयु के लिए कामना की।इस दौरान शाम के समय व्रती महिलाएं गाजे-बाजे के साथ तालाब, जीउतिया पूजा के लिए बने स्थान व मंदिरों की रुख करना शुरू कर दी थी। जहां पर महिलाओं की जबरदस्त भीड़ रही। नगर के मुल्ला तालाब पर भी अच्छी खासी तादाद में महिलाओं की भीड़ देखी गई। जहां पर पहुंच कर महिलाओं जीमूतवाहन की कथा का श्रवण किया। साथ ही समूह में जुटकर पूजन अर्चन किया। पर्व को लेकर महिलाओं में गजब का उत्साह रहा। मौसम प्रतिकूल हो जाने से व्रतियों को काफी दिक्कतें भी हुई पर आस्था सब पर भारी पड़ी। नए से लेकर पुरानी वृद्ध महिलाएं तक भी अपने बच्चों के कुशलता के लिए निर्जला व्रत रखा। घर जाकर जीउतिया को अपने बच्चों के गर्दन में डाल मंगलकामना की।
