गोपीगंज नगर स्थित रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन मे चढ़ते समय गिर जाने से एक यात्री गम्भीर रुप से घायल हो गया| सूचना के बाद एंम्बुलेस न पहुंचने पर रेलवे पुलिस ने अस्पताल पहुँचाया |ज्ञानपुर थाना क्षेत्र के मिल्की गांव निवासी स्वामी दुबे 38 गुजरात जाने के लिए ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे|वाराणसी की ओर से अहमदाबाद जाने वाली ट्रेन जब स्टेशन पर पहुची तो ठहराव के भीड़ के चलते ट्रेन मे बैठ नही पाये|चलती ट्रेन चढते समय पैर फिसल जाने से गिर जाने गम्भीर रुप से घायल हो गये |घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस को फोन किया गया लेकिन एम्बुलेंस नही पहुची तो आर पी एफ के सिपाही ने आटो पर ले जाकर अस्पताल मे भर्ती कराया |हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल भेज दिया गया |