गोपीगंज थाना क्षेत्र के बैदा बाजार में मंगलवार की देर रात लगभग 1:00 बजे दया शंकर जायसवाल के मकान का दूसरा मंजिल अबूझ हाल मे अचानक तेज धमाके के साथ गिर गया | लगभग 90 फीट लंबा मकान जिसमें दया शंकर जायसवाल का पूरा परिवार रहता था गिरने से बाजार मे अफरा तफरी मच गयी| विस्फोट इतना तेज था की मकान का मलबा पड़ोसी के मकान पर आ गिरा | मलबे के साथ उनकी बहू अर्चना भी आ गिरी |मकान गिरने से दयाशंकर का पुत्र संजय जायसवाल 28 जहां गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं उसकी पत्नी अर्चना 26 गंभीर रूप से घायल हो गई।मंगलवार की रात जब लोग गहरी नींद ले रहे थे उस दौरान तेज धमाके के साथ दयाशंकर के मकान का दूसरा मंजिल गिर गया| `चीख-पुकार सुनकर पहुचे पास पड़ोस के लोगों ने डायल हंड्रेड को सूचना दे दी | मौके पर पहुची पुलिस लोगों के सहयोग से घटना मे घायल पति और पत्नी को उपचार के लिए भदोही निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां से महिला और उसके पति की गंभीर स्थिति को देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।परिवार के अन्य सदस्यों के साथ डेढ़ वर्षीय जय ,नव्या अढ़ाई वर्ष, विवेक 11 मलबे के नीचे दबने से बच गये|बच्चों को पड़ोसी के घर मे रखा गया है। अबूझ हाल मे तेज धमाके के साथ 90 फीट लम्बा मजबूत मकान के धराशाई होने पर तरह तरह की चर्चा व्याप्त है।बैदा बाजार निवासियों में यह भी चर्चा रही की उक्त रहस्यमई घटना की उच्च स्तरीय जांच भी होनी चाहिए।तेज विस्फोट से धराशाई मकान के मलबे से जहा पड़ोसी ीराजू जायसवाल का मकान छतिग्रस्त हो गया है वहीं दूसरे पड़ोसी सुभाष जायसवाल के मकान का दीवार काफी हिस्से लटके गये, हैं जिससे खतरा बना हुआ है। दया शंकर जायसवाल ने बताया कि मेरा पूरा परिवार घर के अंदर सोया हुआ था अचानक तेज धमाके के साथ मकान का दूसरा मंजिल पूरा गिर गया |कहा कि हम लोग कुछ भी समझ नहीं पाए। मलबे मे दबकर घायल हुए संजय जायसवाल ने बताया कि रसोई घर में तेज गैस की महक आ रही थी |गैस की दुर्गंध से नींद खुल गई गैस बंद करने के बाद चेक करते समय अचानक हुए धमाके मे पत्नी अर्चना गम्भीर रुप से घायल हो गई | प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी |
