आज दिनांक 4/4/2019 को सामु० स्वा० केंद्र डीध का निरीक्षक 08.10बजे किया गया निरीक्षण के दौरान 04 चिकित्सक03कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये सभी का वेतन रोका गया चिकित्सालय की सफाई व्यवस्था ठीक नही थी जिस पर अधीक्षक के विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी की गयी एमरजेन्सी रजिस्टर सही नही पाया गया चिकित्सको का ड्यूटी रोस्टर नही पाया गया डीलवरी रूम का बरामदा मे पानी भरा पाया गया जिस. पर मुख्य चिकित्सा आधिकारी द्वारा गहरा रोष व्यक्त किया गया तथा भविष्य मे इस प्रकार की कमिया पायी जाने पर प्रशासनिक कार्यवाही का निर्देश अधीक्षक को दिया गया
